Thursday, 9 July 2015

सच्‍चा प्‍यार करने वाले ही समझ सकते हैं ये 11 बातें

किसी भी बात को समझने के लिए सबसे जरूरी ये है कि आपको उस विषय की जानकारी हो और आप कहीं न कहीं उस विषय से किसी न किसी तरह से जुड़े हों. यहां कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र किया जा रहा है जो केवल सच्चा प्यार करने वाले ही समझ सकते हैं. 1. आप एक-दूसरे से जिन्दगी भर साथ रहने का वादा करते हैं और ये केवल वादा नहीं होता है, ये आपकी ख्वाहिश भी होती है कि आप दोनों कभी जुदा न हों. 2. साथ रहते-रहते आप एक टीम बन जाते हैं. आप अपनी हर प्रॉब्लम को एक-दूसरे से शेयर करते हैं और एक-दूसरे को सलाह देते हैं. 3. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि घड़ी की सुइयां क्या बजा रही हैं. साथ होने पर आप दोनों कहीं दूर निकल जाते हैं और एक-दूसरे से बात नहीं करते हुए भी भावनाओं का आदान-प्रदान करते हैं. 4. आप किसी भी रात गुड नाइट कहने का मौका नहीं छोड़ते क्योंकि ये आपको और करीब लाता है. 5. आप एक-दूसरे की चीजें वैसे ही इस्तेमाल करने लग जाते हैं जैसे वो आपकी ही हों. ऐसा करने में आपको अपनेपन का एहसास होता है. 6. आप हर रोज कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं ताकि अपने पार्टनर...

No comments:

Post a Comment