Friday, 10 July 2015

बाप रे! 10 साल में इस 'सलमान' ने 57 लोगों को मौत के घाट उतारा!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में डकैत सलमान खान पुलिस के हाथ लगा है, और इसके खुलासे सुन कर पुलिस के आला अफसरों के होश उड़ रहे है. रोहिलखंड के चैमार गिरोह का कुख्यात सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले 10 सालों में 57 लोगों की हत्या की है. उसकी मानें तो ‘डकैती कत्ल के बिना पूरी नहीं होती'. सलमान की उम्र 16 साल थी जब उसने पहली हत्या की थी.

बरेली के सर्किल इंस्पेक्टर असीत श्रीवास्तव ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया 'रोहिलखंड के चैमार गिरोह के इस नेता से जब हमने पूछताछ शुरू की तो उसके कन्फेशंस ने दरिंदगी का एक चैप्टर ही खोल कर रख दिया. आप इलाके के किसी भी जिले का नाम लें- बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कन्नौज, शाहजहांपुर, कानपुर या हरदोई- वह आपको बत...

No comments:

Post a Comment